आ भी जाओ कि ज़िन्दगी कम है ~ यामिनी दास
#hindipoem
‘नीली स्याही के दाग़’
…………
उस कागज़ के ख़त को मैंने आज भी संभाल के रखा है
कागज़ का वोह ख़त अब तो पुराना हो गया है
किसी पुरानी पसंदीदा किताब के पन्नों की तरह, वोह ख़त भी तार तार होने लगा है
कागज़ की सफेदी जाती रही, अब वक़्त के साथ वोह पीला हो गया है
लब्ज़ भी कुछ धुंधले से हो चले हैं……